हाल ही में OPPO ने अपनी K- Series का पहला स्मार्ट फोन OPPO K1 चीन में लॉंच किया था और अब वो भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे जैसी खूबियां भी हैं। ये फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.41 इंच स्क्रीन में आता है, जो यूजर्स को एक बेहतरीन स्क्रीन का अनुभव देगा। तो आइए जानते हैं OPPO K1 के खास फीचर्स के बारे में।