रांची. जेएससीए स्टेडियम का साउथ पवेलियन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम से जाना जाएगा। ग्राउंड के अंदर एमएस धौनी पवेलियन का बोर्ड भी लगा दिया गया है। लेकिन साउथ जोन के इंट्रेंस पर अभी तक धौनी का नामकरण नहीं हो पाया। जबकि शुक्रवार को ही नार्थ पवेलियन का नाम जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के नाम से कर दिया गया था।
जेएससीए के सचिव ने बताया
भास्कर ने इस संबंध में जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती से बात की, तो उन्होंने कहा कि 29 जुलाई 2018 को लातेहार में हुई एजीएम में यह निर्णय लिया गया था कि नार्थ पवेलियन का नाम अमिताभ चौधरी आैर साउथ पवेलियन का नाम धौनी के नाम से जाना जाएगा। जमशेदपुर के बीएस मरुलिया ने एजीएम में प्रस्ताव भेजकर नार्थ जोन का नाम अमिताभ चौधरी के नाम से रखने का आग्रह किया था।
दीवार पर हैं मधुमक्खी के छत्ते, जिससे धौनी के नाम का बोर्ड नहीं लग पाया
देवाशीष ने कहा कि साउथ जोन के दीवार पर तीन-चार मधुमक्खी के छत्ते हैं। इन छत्तों को मशाल जलाकर हटाया गया। इसमें दो से तीन दिन लग गए। इसी कारण धौनी के नाम का बोर्ड नहीं लग पाया। एक से दो दिन के भीतर साउथ जोन के इंट्रेंस में धौनी का नाम लग जाएगा।