श्रीनगर, 11 फरवरी (भाषा) जेकेएलएफ संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट को फांसी दिये जाने के 35 साल होने पर अलगाववादियों द्वारा सोमवार को आहूत हड़ताल से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि बंद के कारण दुकानें और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे तथा सरकारी बसें सड़कों से नदारद रहीं। अलगाववादियों की ‘ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप’ ने भट के अवशेष कश्मीर में दफनाने के लिए वापस लाने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया है। ‘ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप’ में हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़े और जेकेएलएफ शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस
