तोरपा | बसंत पंचमी के मौके पर तोरपा व आसपास के क्षेत्रों में छात्रों ने विद्या दायिनी मां शारदे की आराधना की। एनएचपीसी स्थित शिव मंदिर परिसर में फ्रेंडस क्लब द्वारा निर्मित भव्य पंडाल व स्थापित विशाल प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं तपकरा दशहरा टांड में नव निर्माण समिति, देवी मंडप तोरपा, खसुआ टोली, श्रीहरि स्कूल, सामुएल इंफैंट एकेडमी में भी विद्या दायिनी की अराधना की गई। मां शारदे की अराधना में दीपक तिग्गा, अभिषेक राय, सावन महतो, भोला, डिब्बा, भानु, उधर तपकरा में दीपक चौधरी, नीतीश केशरी, करण महापात्र, संजय केशरी, मोनू, बजंरग, विजय, प्रकाश, चंदन, उमेश, अजय, महेंद्र, अनिल, अमित, रमेश, शुभम, नितिन, विवेक, राहुल सहित आस पास के क्षेत्रों में सैकंडों युवक शामिल थे।