शिमला, 11 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को राज्य विधानसभा में उस वक्त अपना आपा खो बैठे जब जन मंच कार्यक्रमों (जेएमपी) पर आए खर्च से जुड़े एक सवाल का जवाब देते वक्त नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने यह कहते हुए तंज कसा कि ऐसी योजना कांग्रेस के शासन के दौरान भी लाई गई थी। मौजूदा बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान रामपुर से कांग्रेस विधायक नंद लाल द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते वक्त मुख्यमंत्री ने तब अपना आपा खो दिया जब अग्निहोत्री ने कहा, “जेएमपी नया विचार नहीं है, इस तरह
