लखनऊ, 11 फरवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में शुरू हुई ‘अक्षय पात्र योजना’ का श्रेय लेने का आरोप लगाया। अखिलेश ने ट्वीट किया, ”सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई और उत्तर प्रदेश में अन्य जगह प्रस्तावित अक्षयपात्र योजना का श्रेय लेने के लिये बड़े—बड़े लोग आ रहे हैं। अगर यह योजना उनकी अपनी है तो वह अपने प्रधान संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”ये दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले लोग हैं।”
