छत्तीसगढ़ में पुलिस वालों के परिजन एक बार फिर लामबंद होने लगे हैं और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं. दरअसल पुलिस वालों के परिजन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. चुनाव से पहले इनके आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन किया था. परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने काग्रेस को वोट ही इसीलिए किया था कि उनकी मांगों पर नई सरकार ध्यान देगी, लेकिन बजट में भी कुछ खास नहीं किए जाने और मात्र 400 रुपए भत्ता बढ़ाए जाने से नाराज हैं. पुलिसकर्मियों के परिजनों का चुनाव से पहले आंदोलन करने से पुलिसकर्मियों पर ही गाज गिरने लगी थी, जिसके कारण परिजन मुखर हो रहे हैं, लेकिन अपनी पहचान छुपा रहे हैं.
