मिर्जापुर. देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी के उपर सोमवार को पेंट से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया। पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान ट्रक में रखा पेंट सड़क पर फैल गया। यह देख ग्रामीण बाल्टी व डब्बा लेकर पहुंच गए और लूट मच गई। इसका वीडियो वायरल हो गया है। ग्रामीणों के जुटने से हाईवे पर दोनों तरफ कुछ घंटों के लिए जाम लग गया था। पुलिस ने ट्रक को बगल कराया तब जाकर आवागमन चालू हो सका।
महाराष्ट्र के नागपुर से ट्रक पर पेंट लादकर नेपाल बार्डर के लिए चालक जा रहा था। सोवमार सुबह जब करनपुर पहाड़ी के उपर मिलिट्री कैंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा।
वहीं, सड़क पर ट्रक पलटने के कारण उसपर लदा पेंट बहने लगा जिससे पूरा मार्ग नीला-नीला हो गया। जानकारी होते ही आसपास के लोग डब्बा व बाल्टी भरने में जुट गए और इस दौरान दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।