परमानंद | कांग्रेसी वर्करों की बैठक तारागढ़ में जिला महासचिव व जिला परिषद मेंबर बॉबी सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कांग्रेस के करवाए जा रहे विकास कार्यों पर विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा के दस साल के कार्यकाल के दौरान भोआ हलका हर पहलू से पिछड़ चुका था। जबसे विधायक जोगिंदर पाल ने हलके की कमान संभाली हैं तबसे भोआ विकास की ओर अग्रसर है। उनकी मेहनत से हलके में बिना भेदभाव गांवों का विकास, नए पुलों का निर्माण, खेल स्टेडियम व नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सांसद सुनील जाखड़ ने भी हलके के विकास में पूरा योगदान दिया है। इस मौके पर गोल्डी, कुलजीत सैनी, विकास कुमार, सरपंच रघुवीर चंद, सुरिंदर, बलबीर सिंह, दर्शन सिंह, गोरा सैनी, सरबन सिंह, योगराज सिंह, मधुबाला सैनी, दर्शना, दर्शन, निक्कू, लाभ सिंह, बिशन सिंह, सुरिंदर सिंह साबू, बब्बू मलकाना, सुरिंदर मौजूद थे।