बंसत पंचमी के अवसर पर शहर सहित अंचल के कई स्कूलों में कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही वीरपुर में भी सरस्वती विद्या विहार स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं देर आयोजन देर शाम तक चलते रहे। वीरपुर में बच्चों ने स्कूलों में कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्र के तहसीलदार शिव लहरी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों और आयोजनों के चलते बच्चों की रुचियों बढ़ती हैं। साथ ही पढ़ाई में मन भी लगता है। उन्होंने कहा कि स्कूल हो या कॉलेज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना आवश्यक है। साथ ही हर माह बच्चों के लिए बाल सभाएं भी आयोजित कराना चाहिए।