अमृतसर.अमृतसर के गांव चेतनपुरा में चोरपंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को ही उड़ाकर ले गए। एटीएम में करीब पौने 3 लाख रुपए कैश था। इस बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि यहां कोई भी गार्ड नहीं है जिसकी वजह से यह चोरी हुई है, वहीं पुलिस फिलहाल वारदात के आरोपियों को तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम वाले कैबिन में घुसकरसबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और उसके बाद एटीएम मशीन को लेकर रफूचक्कर हो गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन यहां पर चोरी की कोई नकोई वारदात होती रहती है। पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड की बहुत कमी है, जिसकी वजह से चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।
दूसरी ओर इस बारे मेंजांच अधिकारी हरप्रीत सिंह का कहना है कि बीती रात कुछ चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद एटीएम मशीन को चुरा लिया गया था जिस मशीन में करीब 2 लाख 80 हजार रुपए थे। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही चोरों को हिरासत में लिया जाएगा।