पाकुड़. जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 100 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ अन्य आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र से विस्फोटक का जखीरा जब्त किया था।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर को मिली गुप्त सूचना के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी अनंत शर्मा को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए देवपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप बाइक से ले जा रहे 2 बोरा अमोनियम नाइट्रेट के साथ पाकुड़िया के पलियादाहा निवासी शहरूद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
पत्थर के खदान तक अमोनियम नाइट्रेट पहुंचाने वाला था शहरुद्दीन
पुलिस के अनुसार शहरूद्दीन बंगाल के रामपुरहाट के समीर शेख से खरीदकर सीतपहाड़ी स्थित फेराज शेख के पत्थर खदान तक पहुंचाने वाला था। पुलिस के अनुसार शहरूद्दीन के स्वीकारोक्ति के बयान पर पाकुड़िया के सरसाबांध निवासी मुर्तजा मियां, राजा मियां, जिआउल अंसारी, दूरबीन मामीन, रोजन मुर्मू तथा हिरणपुर के सीतपहाड़ी निवासी फेराज शेख व समीर शेख के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी अनंत शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।