बेरी रोड स्थित राजकीय कॉलेज में सोमवार दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य देवेंद्र सिंह हुड्डा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला का विद्यार्थियों के जीवन से गहरा नाता है। कला जहां विद्यार्थियों को संवारती है वहीं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। प्रतियोगिता के पहले दिन पेंटिग-पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस अवसर पर सुलतान सिंह, डॉ.रोशन लाल, पवन कुमार, हरदीप, मंतल सहित अन्य उपस्थित रहे।