गुजरात में हाल ही में एक बाघ देखा गया है जिसके बाद से वहां वन विभाग बेहद खुश है। दरअसल, न सिर्फ राज्य में 30 साल बाद कोई बाघ देखा गया है, बल्कि इसके साथ ही गुजरात पहला राज्य हो गया है जहां शेर, बाघ और तेंदुआ तीनों मौजूद हैं। हालांकि, अभी वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह बाघ किसी पड़ोसी राज्य से तो नहीं आ गया है।
