अहमदाबाद, 13 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात के वलसाड जिले में जनसभा संबोधित कर लोकसभा के चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे । पार्टी के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि वलसाड जिले के लालडुंगरी गांव में गुरुवार दोपहर राहुल ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करेंगे । राहुल का 2017 विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला गुजरात दौरा होगा। विधानसभा चुनाव में राहुल ने खूब जोर-शोर से प्रचार किया था। हालांकि 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी । पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने कहा था कि
