भले ही केंद्र सरकार की ओर से घर व बाहर के इलाकों की सफाई करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके जागरुकता कैंप लगाकर लोगों और सरकारी मुलाजिमों को सफाई करने का पाठ पढ़ाया जाता है। मगर तरनतारन शहर में इस का कहीं भी असर नहीं है। तरनतारन शहर के मेन रोड से लेकर गली-मोहल्ले व लिंक रोड पर पड़े कूड़े के डंप गंदगी से भरे होने के कारण यहां वातावरण दूषित हो रहा है, वहीं शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगा हुआ है।
एक तो गंदगी के ढेरों में जो लिफाफे, सब्जी, फ्रूट, मास व अन्य खाने वाली वस्तुओं की वेस्टेज फेंकी जाती है वहां आवारा घूम रहे कुत्ते, गाएं व अन्य जीव-जंतु वहां पर अपनी खुराक ढूंढते हैं।
नगर कौंसिल के मुलाजिम अपनी मर्जी से कूड़े के डंपों को खाली करते हैं। कई कई दिन ऐसे ही निकल जाते हैं जिस कारण रास्ते में बिखरा हुआ कूड़ा आम देखा जा सकता है। गौर हो कि तरनतारन शहर में गुरु अर्जुन देव का पवित्र गुरुद्वारा साहिब है। यहां पर रोजाना हजारों की तादाद में संगत आती है और सड़कों पर गंदगी होने के कारण संगत को भी परेशानी से गुजरना पड़ता है। लोगों ने इस समस्या से निजात के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
समस्या<img src="images/p3.png" आवारा कुत्ते और गउएं मारती हैं मुंह, डंप के आसपास बिखरा रहता है कूड़ा
तरनतारन मेन रोड पर कूड़े के डंप में मुंह मारता कुत्ता। (दाएं) महाराजा रणजीत सिंह पब्लिक स्कूल चौक में कूड़े का डंप। -भास्कर
सफाई बहाल रखना हमारा फर्ज : जयइंद्र सिंह
सेव जेनरेशन ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष जयइंद्र सिंह का कहना है कि घर हो या बाहर सफाई करना मनुष्य होने के नाते हमारा सभी का प्रथम फर्ज है इस को भूलना नहीं चाहिए और सरकार को भी चाहिए कि जिनकी ड्यूटी शहर की सफाई करने की है उनको भी अपना फर्ज समझ कर शहर की सफाई करनी चाहिए।
ड्यूटी से गायब रहने वालों पर हो कार्रवाई : डाॅ. सोहल
आम आदमी पार्टी के आगू डाॅ. कश्मीर सिंह सोहल का कहना है कि जिन मुलाजिमों की डयूटी शहर की सफाई करने व कूड़े के डंप साफ रखने की है वो अपनी ड्यूटी क्यों नहीं करते इसकी खबर नगर कौंसिल के अधिकारियों को लेनी चाहिए ताकि जो शहर की सफाई में कोई बाधा पेश न आए। इससे रोग भी नहीं फैलेंगे।
कूड़े से फैलंेगी आस-पास बीमारियां : साहिल
एंटी करप्शन सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह साहिल का कहना है कि शहर में लगे कूड़े के डंप जब भर जाते हैं और नगर कौंसिल के मुलाजिम इनको खाली करना मुनासिब नहीं समझते जिसके कारण वातावरण तो दूषित होता ही है, साथ ही बीमारियां भी फैलती हैं। समस्या का हल होना जरूरी है।
तरनतारन में तुरंत उठाया जाएगा डंपों से कूड़ा : ईओ
तरनतारन नगर कौंसल के ईओ मनमोहन सिंह का कहना है कि तरनतारन शहर की सफाई के लिए वह हमेशा ही ध्यान रखते हैं। अगर कहीं कूड़े के डंप हैं तो उन्हें तुरंत उठवा दिया जाएगा। तरनतारन शहर की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सुंदरता को बरकरार रखा जाएगा।