गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के मझिआंव-सुंडिपुर मुख्य सड़क स्थित पृथ्वीचक टोला के समीप महूरान में दो बाइक की आमने-सामने के टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार लड़की भी बुरी तरह घायल हो गई। सभी का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
जगह-जगह से टूट गई हड्डी
घायलों में थाना क्षेत्र के ही चिरकुटहि गांव निवासी सरयू प्रजापति के पुत्र अरविंद कुमार प्रजापति (25), लोहरपुरवा गांव निवासी उदय चंद्रवंशी के पुत्र संतोष कुमार चंद्रवंशी (18) तथा करमडीह गांव के निवासी लाल मोहम्मद की पुत्री शायरा खातून(16) का नाम शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों का बायां पैर एवं हाथ की जगह-जगह से टूट गए और हड्डी बाहर निकल गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित डॉ मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल, अपने गांव चिरकुटहि से अरविंद प्रजापति बाइक से गढ़वा जा रहा था। जबकि संतोष मझिआंव से खरसोता की ओर बाइक से तेज गति से जा रहा था। उसके साथ शायरा खातून भी थी। इसी दौरान, दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गई। और तीनों जख्मी हो गए।