सांपला | गांव नयाबांस में जहरीला पदार्थ गटकने से गांव के ही अधेड़ बीरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गांव नयाबांस निवासी बीरेंद्र ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजनों को इसका पता उस समय लगा, जब बीरेंद्र की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए पीजीआई ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीरेंद्र की करीब दो सप्ताह पहले ही बेटी की शादी थी। बीरेंद्र खेतीबाड़ी के साथ सवारी वाहन चलाता था।