फुसरो | फुसरो नप क्षेत्र के अवध सिनेमा हाॅल के समीप सोमवार की देर रात श्री श्री सरस्वती पूजा समिति की ओर से माता जागरण का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत समिति के सदस्यों ने करायी। गायक मास्टर आजाद ने गणेश वंदना से शुरुआत की। साथ ही गायक कौशल अलबेला, लखेंद्र कुमार व धनबाद से आयी गायिका आशा कुमारी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन में नीरज कुमार, रवि कुमार, रुपेश कुमार, चंदन कुमार व सूरज कुमार का योगदान रहा। मौके पर शंकर राय, शिवपूजन राय, जीतनलाल महतो, धीरज कुमार, आकाश कुमार, बादल कुमार, उपेंद्र साव, रवि महतो, संजीव सिन्हा, ममता कुमारी, शोभा देवी, प्रमीता देवी, टुना देवी, चांदनी देवी, गीता देवी, रीता देवी सहित श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रोताओं की ओर से यह मांग की गई कि समय-समय पर ऐसे आयोजन हों, ताकि माहौल अच्छा रहे।