भुच्चो मंडी| मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब ब्लाॅक भुच्चो के प्रैक्टिशनर्स की ओर से चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए वादे याद करवाने के लिए कांग्रेस के हलका विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई को भुच्चो कैंचियां पर मांगपत्र सौंपा गया। इस मौके पर ब्लाॅक प्रधान बहाल सिंह, चेयरमैन सिंगारा सिंह, महासचिव हरजिंदर चक्क, कैशियर राज सिंह, वाइस प्रधान राम कुमार, डाॅ गुरप्रीत सिंह सरपंच भुच्चो कलां आिद उपस्थित थे।