ऑटो डेस्क. नॉर्थ अमेरिका में चल रहे शिकागो ऑटो शो के 111 वें एडिशन में फोर्ड, टोयोटा और शेवरले जैसी कंपनियों ने हैवी ड्यूटी के साथ छोटे पिकअप ट्रकों को शोकेस किया है।
शेवरले ने शो में न्यू वर्जन 2020 शेवी सिल्वराडो हैवी ड्यूटी ट्रक को पेश किया वहीं फोर्ज ने भी 2020 F-150 सुपर ड्यूटी ट्रक को पेश किया। टोयोटा ने रिफ्रेश्ड 2020 टोयोटा टैकोमा और 2019 रैम 1500 मल्टीफंक्शन टेल गेट ट्रक को लेकर सुर्खियां बटोरी। शो में पेश हुए सभी ट्रक लग्जरी फीचर्स से लैस है जो कई टन वजन उठाने और खींचने की क्षमता रखते हैं।
मॉर्गन स्टेंनली की एक रिसर्च के अनुसार पिछले साल यू.एस. में बिके पैसेंजर्स व्हीकल में 68% लाइट ट्रक की श्रेणी के थे। जिसे देखते हुए इस साल शिकागो ऑटो शो में हैवी और लाइट ट्रकों पर ज्यादा फोकस देखने को मिला।
-
- टोयोटा ने टैकोमा में लाइट लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया गया है जिसमें नए ऑडियो फीचर्स के साथ बड़ी स्क्रीन दी गई है।
- इसके ग्रिल और व्हील्स में भी बदलाव किए गए हैं। टोयोटा का यह ट्रक टैकोमा लाइनअप के बाकी ट्रकों से काफी अलग नजर आता है।
- टैकोमा जनरेशन की इस ट्रक में काफी सारे मॉडिफिकेशन किए गए हैं जो कॉम्पिटिटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
-
- टोयोटा ने ही अपना दूसरा ट्रक लैंड क्रूजर हेरिटेज एडिशन को भी शो में पेश किया जिसे फैंस ने काफी सराहा। टोयोटा यूनाइेट स्टेट्स में सन् 1958 से है, लैंड क्रूजर उस समय मिलिट्री व्हीकल बनाया करती थी।
- दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और बिलजार्ड पर्ल कलर में उपलब्ध यह मॉडल काफी एक्सक्लूसिव अपील देता है।
- इसमें नए ब्लैक ट्रिम ग्रिल और नए व्हील्स दिए गए हैं साथ ही इसकी सीट्स, स्टीयरिंग व्हील्स, सेंटर कंसोल और अन्य पार्ट्स पर भी काफी काम किया गया है।
- लैंड क्रूजर का यह मॉडल सिर्फ 1200 यूनिटल तक ही सीमित होगा जिसकी कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
-
- शेवरले का यह ट्रक अपने लुक्स और मैक्सिमम टोइंग कैपेसिटी की वजह से शो में काफी सुर्खियां में है। इसका लुक इसे लाइट ड्यूटी रैंज से अलग पहचान देता है।
- इस ट्रक की मैक्सिमिम टोइंग कैपेसिटी 35,000 पाउंड है यानी लगभग यह 16 हजार किलो तक का वजन आराम से खींच सकता है।
- इसके साथ ही ट्रक के इंजने में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें 6.6 लीटर का गैस इंजन है, जो 401 हॉर्स पावर की ताकत प्रोड्यूस करता है।
- इसके 6.6 लीटर डीजल इंजन में 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इस ट्रक का मुकाबला रैम और फोर्ड ट्रक से है।
-
- फोर्ड ने भी शेवरले की तरह 2020 फोर्ज सुपर ड्यूटी ट्रक को शो में पेश किया है जो 6.2 लीटर V8 गैस इंजन से लैस है। इसका इंजन 385 हॉर्स पावर की ताकत प्रोड्यूस करता है जिसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिल जाता है।
- इसके 6.7 लीटर V8 डीजल इंजन 450 हॉर्स पावर की ताकत प्रोड्यूस करता है। शेवरले की तरह ही फोर्ड सुपर ड्यूटी में 16 हजार पाउंड से 35 हजार पाउंड की टोइंग कैपेसिटी मिल जाती है।
- सुपर ड्यूटी ने फोर्ड का ट्रेलर्स बैकअप असिस्ट फीचर मिल जाता है। इसके 6.7 लीटर पावर स्ट्रोक इंजन नया फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है, जिसमें रिडिजाइन टर्बोचार्जर और न्यू सिलेंडर हेड, कनेक्टिंग रोड और न्यू ब्लॉक दिया गया है।
-
- रैम ने शिकागो में मल्टीफंक्शन ट्रक पेश किया जिसके टेलगेट को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- यह 60/40 स्प्लिट स्विंग ओपनिंग टेलगेट से लैस है जिसे 4 अलग अलग तरीकों से खोला जा सकता है। हालांकि सबसे पहले जीएमसी ने पहली बार ट्रिक टेलगेट को इंट्रोड्यूस किया था हालांकि रैम ट्रक ज्यादा स्पेसियस है जिसमें कई सारे स्टोरेज भी मौजूद है।
- रैम में कई यूनिक फीचर्स मौजूद है जो आम पिकअप ट्रकों में देखने को नहीं मिलते। इसमें आसानी से सामान को चढ़ाया और उतारा जा सकता है।
- इसमें हजार किलो तक का वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है। साथ ही इसमें काफी बेहतरीन टोइंग कैपेसिटी मिलती है।