मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने रिसेप्शन से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है। उनके मुताबिक जब अमृतसर में उनका रिसेप्शन हुआ तो एक अनजान शख्स उन्हें और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को बधाई देने स्टेज पर पहुंच गया। उसने न केवल बधाई दी, बल्कि कपिल के गाल पर Kiss भी कर दिया। यह देख कपिल हैरान थे और सोच रहे थे कि क्या वे उसे जानते हैं। कपिल ने शख्स के पेट में दे मारी थी कोहनी…
– कपिल के मुताबिक, जब उन्हें अहसास हो गया कि वे उस शख्स को नहीं जानते तो उन्होंने उसके पेट में अपनी कोहनी दे मारी, इससे उसे जमकर दर्द हुआ और वह वहां से भाग गया। फिर वह बिन बुलाया मेहमान पूरे रिसेप्शन कहीं दिखाई नहीं दिया। कपिल ने खुलासा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में किया। बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर को जालंधर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने तीन रिसेप्शन दिए। पहला रिसेप्शन अमृतसर में 14 फरवरी को, दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई और तीसरा रिसेप्शन 2 फरवरी को नई दिल्ली में हुआ था।