लुधियाना| कोटा में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण लुधियाना से दिल्ली की तरफ से जाने वाली 7 और नई दिल्ली से आगे राजस्थान जाने वाली 17 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, बुधवार को चलने वाली 14 ट्रेनों का अलग-अलग रास्ते से बदल कर गंतव्य स्थान की तरफ रवाना किया गया। इनमें बांद्रा अमृतसर अप-डाउन को जयपुर-रेवाड़ी के रास्ते चलाया गया। वीरवार को लुधियाना के रास्ते से चलने वाली 19023 मुंबई-फिरोजपुर, 12925 बांद्रा अमृतसर, 19806 उधमपुर-कोटा, गोल्डन टैंपल अप-डाउन, 12474 श्री माता वैष्णो देवी-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस को आंदोलन के चलते रद्द किया गया है। 15 फरवरी को 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें 12926 बांद्रा अमृतसर भी शामिल है। 16 फरवरी को 3 गाड़ियां रद्द करने की घोषणा की गई है। इनमें 19204 गोल्डन टेंपल और 12926 अमृतसर- बांद्रा एक्सप्रेस शामिल है। बुधवार को 31 ट्रेनें रद्द की गईं। इनमें गोल्डन टैंपल अप-डाउन और 22942 जम्मूतवी-इंदौर भी रद्द रही। इस कारण नई दिल्ली से आगे जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।