गली-कूचों, घरों-दुकानों में बने पटवारखानों में पटवारियों की मनमर्जी, भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना ने बुधवार को डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया। हाथ में पोस्टर पकड़े शिवसैनिकों ने डीसी को एहसास कराना चाहा कि अगर यहां वहां बने पटवारखानों की तरह पुलिस थाने भी निजी घरों-दुकानों में खुल गए तो क्या होगा। शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चैयरमैन राजीव टंडन यहां वहां मनमर्जी से खोले गए पटवारखाने सही हैं तो सभी सरकार दफ्तर भी गली-कूचों, घरों-दुकानों में ही खोल दिए जाएं। करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन में शिवसेना पंजाब के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नुक्कड़ नाटक किया।
इस मौके पर टकसाली नेता संदीप थापर, उप-प्रमुख राकेश अरोड़ा, जिला प्रधान विशेष मलिक, अमर टक्कर, रोहित साहनी, रोहित जोशी, रिषभ कनौजिया, शक्ति डाबी, अरुण बंटी, भानु प्रताप, कुलभुषण गोयल, डॉ. राजेंद्र चौधरी, राजीव अरोड़ा, सनी मेहता, सनी कालिया, संदीप जैन, डॉ. राकेश सोलंकी, अजय राज वर्मा, सौरभ आनंद, मोहित अवस्थी, परमिंदर जज सोनू भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के सदस्यों ने बताया कि केवल पटवारी ही अपनी मनमर्जी से सारा रिकॉर्ड निजी घरों में रख पटवारखाने चला रहे हैं। इसके अलावा और कोई विभाग नहीं है, जिसका दफ्तर घरों-दुकानों, गली कूचों में बना हुआ हो, हर विभाग का दफ्तर सरकारी बिल्डिंग में बना हुआ होता है। पटवारी घरों में दफ्तर बनाकर जनता से खुलेआम लूट करते हैं, जिनको उच्च अधिकारी की छत्रछाया मिली हुई है।
पटवारखानों में गोरखधंधा आला-अफसरों की शह पर
<img src="images/p2.png"पटवारखानों को प्राइवेट जगहों पर शिफ्ट कर वहां पर जनता से लूट की जा रही है। इस बारे में प्रशासन के आला अधिकारियों को भी जानकारी है जो कि आंखें मूंदे बैठे हैं। अगर प्रशासन ने प्राइवेट जगहों पर बने पटवारखानों को सरकारी बिल्डिंग में ना शिफ्ट किया तो शिव सेना अपना प्रदर्शन और तेज करेगी। – राजीव टंडन, शिव सेना राष्ट्रीय चैयरमैन
हमे ं बताएं
टवारखानों में भ्रष्टाचार, और पटवारियों की मनमानी से अगर आप भी परेशान हैं तो हमें अपने अनुभव जरूर बताएं। 9872011990 पर व्हाट्सएप, मैसेज कीजिए या vaivasvat.venkat@dbcorp.in पर मेल।