जिलेभर के 42 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा 6ठे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण रहा। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई जगह परीक्षार्थियों ने केंद्र के अंदर चिट-पुर्जा के साथ प्रवेश कर लिया, तो कहीं दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। उदाकिशुनगंज के जवाहर कन्या उच्च विद्यालय में साले की जगह परीक्षा दे रहे जीजा के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। मंगलवार को परीक्षा के दौरान दोनों अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों से प्रथम पाली में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। द्वितीय पाली में अपने भाई के साला मंजेश की जगह परीक्षा दे रहे मंजेश कुमार को जिला प्रशासन द्वारा जवाहर कन्या उच्च विद्यालय से गिरफ्तार किया गया। वहीं, मधुराम हाईस्कूल से कदाचार के आरोप में एक को परीक्षा से निष्कासित किया गया।
मंगलवार काे परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकल रहीं छात्राएं।